वाराणसी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम रहेगा। योजना को लेकर पूर्व में हुए विरोध को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दिया है।
उन्होंने काशी रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन पर अति सावधानी बरतने के लिए कहा है। भर्ती रैली के दौरान कैंटोंमेंट क्षेत्र में पुलिस के लगातार चक्रमण करने का निर्देश दिया।
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय की ओर से 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली आयोजित है। यह छह दिसंबर तक चलेगी। इसमें गोरखपुर, देवरिया, सोनभद्र, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, मीरजापुर, जौनपुर वाराणसी के युवक शामिल होंगे। कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है। वाराणसी में तीन से छह दिसंबर तक भर्ती की प्रक्रिया अलग अलग जगहों पर पूरी की जाएगी।
-16 नवंबर को गोरखपुर के चौरी चौरा व बांसगांव तहसील
- 17 नवंबर को गोरखपुर- सहजनवां व गोला तहसील।
-18 नवंबर को गोरखपुर के खजिनी व गोरखपुर तहसील।
-19 नवंबर को गोरखपुर के कैंपियरगंज, देवरिया के सदर व रुद्रपुर तहसील।
- 20 नवंबर को देवरिया के भाटपार रानी, बरहल, सलेमपुर, सोनभद्र के घोरावल तहसील में होगी।
- 21 नवंबर को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बलिया के सदर तहसील।
- 22 नवंबर को बलिया के सिकंदरपुर, बांसडीह और बैरिया।
- 23 नवंबर को बलिया के रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ के घोसी।
- 24 नवंबर को मऊ के मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना, मऊनाथ भंजन।
- 25 नवंबर को आजमगढ़ के सदर, बुरहानपुर, लालगंज।
- 26 नवंबर को आजमगढ़ के निजामाबाद, मेहनगर, सगड़ी।
- 27 नवंबर को आजमगढ़ के फूलपुर, गाजीपुर के जखनिया व जमानिया।
- 28 नवंबर को गाजीपुर के सदर और मोहम्मदाबाद तहसील।
- 29 नवंबर को गाजीपुर के सैदपुर और कासिमाबाद।
- 30 नवंबर को गाजीपुर के सेवराई, भदोही के सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली के मुगलसराय।
- एक दिसंबर को चंदौली के चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर, मिर्जापुर के लालगंज।
- दो दिसंबर को मिर्जापुर के मड़िहान, सदर, चुनार, जौनपुर के बदलापुर तहसील।
- तीन दिसंबर को जौनपुर के मछलीशहर, सदर, वाराणसी के राजातालाब।
- चार दिसंबर को जौनपुर के मड़ियाहू, केराकत, वाराणसी के पिंडरा।
- पांच दिसंबर को जौनपुर के शाहगंज और वाराणसी के सदर तहसील।
- छह दिसंबर को सभी जिलों के कुछ आवेदक बुलाए गए हैं। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें