जौनपुर। महाबीरन बिजेथुआ मंदिर से दर्शन करके मां-बेटे मंगलवार को बाइक से घर लौट रहे थे। सरायमोहिद्दीनपुर पेट्रोल पंप के समीप सुल्तानपुर मार्ग पर गड्ढे के चलते बाइक पलट गई। मां-बेटे बाइक से गिर गए।
हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटे को जरा भी चोट नहीं आई। वे आजमगढ़ जिले के पलिया अमरेथुआ गांव के रहने वाले थे।
मंगलवार की सुबह आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पलिया अमरेथुआ गांव निवासी रीता देवी (45) पत्नी गोविंद पासवान अपने बेटे राजकुमार पासवान के साथ बाइक से दर्शन करने बिजेथुआ महाबीरन मंदिर गई थी। दर्शन कर घर लौटते समय सरायमोहिद्दीनपुर पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही एक पिकअप से बचने के लिए राजकुमार ने हैंडिल घुमाई। सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का अगला पहिया चले जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। मां-बेटे गिर गए। इस दौरान रीता देवी को गंभीर चोट आ गई। राहगीरों की मदद से रीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया। राजकुमार ने बताया कि गड्ढे के कारण ही बाइक गिरी। उसी से मां को चोट आ गई। और अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साभार ए.यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें