तरवां थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

तरवां थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने एक दिन पहले तरवां थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में राजेन्द्र यादव तरवां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बातया कि अंगद यादव खेत में धान का गठ्‌ठा बांध रहा था तभी उसके छोटे भाई लालधर यादव मेढ़ को लेकर झगड़ा करने लगा।

लालधर ने अंगद पर फावड़े से हमला किया। हमले में अंगद के सिर, मुंह व गले पर गंभीर चोट लग गई। उसे लखनऊ पीजीआई ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

विवेचना में सामने आए नाम
तरवां थाने के प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश और साक्ष्य संकलित करने में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में लालधर यादव और चन्द्रकला यादव को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने