रेलवे स्टेशन पर हुए अवैध अतिक्रमण को भारी पुलिस के मौजूदगी में ढ़हाया गया

रेलवे स्टेशन पर हुए अवैध अतिक्रमण को भारी पुलिस के मौजूदगी में ढ़हाया गया

जौनपुर। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक (51 बी) पर बुधवार को अतिक्रमण को हटाया गया। महिलाओं के विरोध के बावजूद दस्ता नहीं रुका और नौ मकान ध्वस्त करा दिए गए। दो मंजिला मकान भी अतिक्रमण की जद में थे, जिन्हें गिरा दिया गया।

फाइल फोटो

वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल प्रखंड पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण का काम चल रहा है। मछलीशहर-जंघई मार्ग पर स्थित स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक 51 बी के पास रेलवे रास्ता डायवर्ट कर रहा है। इस दौरान रेलवे की भूमि पर बने मकानों को गिराने के लिए रेलवे ने पहले ही नोटिस दिया था। भारतीय किसान यूनियन ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया था। रेलवे पर आरोप लगाया गया था कि रेलवे किसानों की भूमि को अपना बता रही है। इसी विरोध को देखते हुए रेलवे ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण ढहाने का काम शुरू किया।
मीरगंज थानाध्यक्ष मय फोर्स, जीआरपी, आरपीएफ व पीएससी की मौजूदगी में मकानों को जेसीबी से ढहाना शुरू किया। महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए काम बंद हो गया। इस बीच तहसीलदार मछलीशहर सुदर्शन राम से लोग दो दिन की मोहलत मांगते रहे पर प्रसाशन ने एक नहीं सुनी। मकानों को ध्वस्त करा दिया। राकेश गौड, महेश गौड, रमेश गौड, उमेश गौड, कन्हैया गौड, अवधेश गौड, पन्ना लाल गौड, सुरेन्द्र यादव, सेवक यादव के मकान जमींदोज कर दिए गए। लोगों का आरोप है की रेलवे मनमाने तरीके से निशान लगाकर मकान गिरवा रहा है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने