नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर क्रूरतापूर्वक पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर क्रूरतापूर्वक पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने नाबालिग को बिजली के खंभे में मारकर पीटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में परिजनों ने 18 अक्टूबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया था कि मासूम पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की गई थी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिस वक्त बच्चे की पिटाई हो रही थी, गांव के किसी व्यक्ति ने उनके घर आकर बताया भी नहीं। काफी देर बाद उन्हें गांव में निकलने पर यह बात पता चली। तब जाकर उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाया।

क्रूरता के साथ की गई थी पिटाई
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर कमला सिंह ने बताया कि मासूम बच्चे की बिजली के खंभे में बांधकर निर्दयतापूर्वक पिटाई की गई थी। परिजनों की तहरीर पर दर्ज इस मुकदमें में लगातार पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी रामाश्रय को पुलिस ने देवगांव स्थित गोडहरा रोड के पास से हिरासत में लिया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जा रहा है।

तीन घंटे पिटाई, पानी भी नहीं दिया
पिता ने बताया कि उनका बच्चा उस समय खेल रहा था। चारों आरोपियों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और लगभग 3 घंटे पिटाई की। पानी मांगने पर उसके मुंह में मिर्च डाल दी। तमाशा देख रहे लोगों में से किसी ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। उसकी इतनी पिटाई की कि मासूम के कान से खून भी आ गया। इस मामले में सुरेंद्र (45), संजय (32) और विजयी (55) को गिरफ्तार किया गया। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने