जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन मड़ियाहूं पर सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव कराने व जौनपुर प्रयागराज एक्सप्रेस में समय परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को समाजसेवी जज सिंह अन्ना मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठ गए।
सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व जीआरपी तैनात कर दी गई है।
आनंद बिहार से गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस को रोकने के लिए स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर पहले से ही मड़ियाहूं कोतवाल ओम नारायण सिंह भारी पुलिस फोर्स एवं जीआरपी के जवान स्टेशन पर मौजूद रहे। सुबह। 7.30 पर सुहेलदेव एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। जिसे रोकने का प्रयास किया तो प्रशासन ने विफल कर दिया। पुलिस ने मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहने के कारण आंदोलनकारी समाजसेवी जज सिंह अन्ना को छोड़कर खिसक गए। जज सिंह अन्ना स्टेशन पर अकेले ही धरने पर बैठ गए। समाजसेवी जजसिंह अन्ना ने कहा कि जब तक रेल मंत्रालय सुहेलदेव एक्सप्रेस को मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रोकने का आदेश नहीं देती और जौनपुर प्रयागराज एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव नहीं करती है, तब तक हमारा धरना स्टेशन पर ही जारी रहेगा।
समाजसेवी जज सिंह अन्ना के अड़ियल रूख को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। मड़ियाहूं तहसील के नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह अपने राजस्व कर्मियों के साथ स्टेशन पर ही पहुंचकर समाजसेवी जजसिंह अन्ना को समझाने की कोशिश की। करीब साढ़े पांच बजे तक वह स्टेशन पर धरने पर बैठे रहे। साभार ए. यू।
 |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें