आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने यूपी के टॉप टेन गैंगेस्टर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के दो सहयोगियों सहित 11 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इससे पूर्व भी कुंटू सिंह के सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट खोलने और गुर्गों की संपत्तियों को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है। जीयनपुर थाने की आख्या पर कुंटू सिंह गिरोह के दो सदस्यों संजय सिंह और अरशद की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन दोनों आरोपियों पर लूट,मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। इनकी आपराधिक गतिविधियो से आम जनता काफी भयभीत रहती है। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई।
यूपी का टॉप टेन गैंगेस्टर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू जिसे मई माह में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, फाइल फोटो।
यूपी का टॉप टेन गैंगेस्टर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू जिसे मई माह में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, फाइल फोटो।
हत्या, गोवध, लूट और चोरी के आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में सरायमीर, फूलपुर, निजामाबाद, सिधारी, जीयनपुर, महराजगंज और गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की। इसके तहत सरायमीर थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी बेंचू कंकाली उर्फ खुर्शीद जो कि गोवध और पशुक्रृरता जैसी घटनाओं में शामिल रहता है। आरोपी साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास करता है। आरोपी पर चार मुकदमें दर्ज हैं। वहीं फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले इरफान पर पूर्व में गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी पर गोवंश तस्करी, पशु क्रूरता जैसे अपराध दर्ज हैं। निजामाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला मेराज जिसके ऊपर पशुओं का वध कर मांस बेचने का आरोप है। वहीं सिधारी थाना क्षेत्र का रहने वाला शैलेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू जो कि हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी पर 10 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। सिधारी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले गोपाल यादव पर हत्या और हत्या के प्रयास के तीन गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जीयनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले वीरेन्द्र यादव पर हत्या और लूट के 10 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटू उर्फ आतिफ के विरूद्ध चोरी के आठ मुकदमें दर्ज हैं। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नदीम पर हत्या और गुंडई करने का आरोप है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल मौर्या जो कि साइबर अपराधी है। आरोपी राहुल पर फर्जी लॉटरी का टिकट भेजकर अपने झांसे में लेकर लोगों को ठगने का आरोप है। इन सभी आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
संगठित अपराध करने वाली 32 गैंग रजिस्टर्ड
एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध रोकने के लिए संगठित अपराध करने वाले 32 गैंग को रजिस्टर्ड किया है। इनमें प्रमुख रूप से गुरूप्रसाद गैंग, मुस्तकीम गैंग, दिनेश कुमार गैंग, हमजा गैंग, दीपक यादव गैंग, निजामुद्दीन गैंग, अमित सिंह गैंग, राकेश मिश्रा गैंग, नौशाद गैंग, योगेन्द्र यादव गैंग, इम्तियाज गैंग, झिन्कू यादव गैंग और नबी सरवर गैंग, रफीक गैंग, इकलाख गैंग और बड़कई गैंग, नैनेष यादव गैंग और एकलाख गैंग और धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू गैंग, रंगेश यादव गैंग, सूरज गैंग और एहसान कसाई गैंग और सोनू उर्फ जावेद गैंग, आजम गैंग और इसरार गैंग, हिटलर गैंग, मोहम्मद शाकिब गैंग, मोहम्मद दानिश गैंग, सुनील यादव गैंग, अबुजर गैंग और अतिकुर्रहमान गैंग, अशरफ गैंग शामिल हैं। साभार डीबी।
![]() |
एसपी आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें