जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड रामपुर के सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आशाओं के प्रशिक्षण न होने पर कड़ी नाराजगी जतायी।
आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनेस सेण्टर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पीएचसी पर
चिकित्सक बैठे। जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के अन्तर्गत आने वाली बीमारियों के प्रकारों तथा सन्दर्भित लाभार्थियों को मिलने वाले सुविधाओं पर बल दिया। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड धारकों के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों एवं अंत्योदय कार्ड धारकों के लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि वह अपनी गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु 5 लाख तक का इलाज सरकारी एवं सम्बद्ध किये गए प्राइवेट अस्पताल में सुविधा प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि कोटेदारों से प्रतिदिन मोनिटरिंग करें और अधिक से अधिक लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। गर्भवती महिलाओं की समय से समस्त जांच कराकर संस्थागत एवं सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराए जाने हेतु आशा एवं एएनएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहाँ जहाँ डिलीवरी कम हुई है आशा एनएम और सुपरवाइजर की जी जिम्मेदारी तय की जाये। उन्होंने बैठक में मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाए जाने तथा टीकाकरण को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। आशाओं के प्रशिक्षण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जल्द जल्द प्रशिक्षण कराकर अवगत कराएं अन्यथा कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। टेण्डर प्रकिया में किसी प्रकार लेट लतीफी बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बाल स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिए।सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण ने किया निरीक्षण
जौनपुर। सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ इंजीनियर अशोक कुमार यादव ने जिले में का भ्रमण किया। जनपद प्रवास के दौरान सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जलालपुर का निरीक्षण किए। निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को किचन में दो एग्जास्ट फैन लगाए जाने के साथ ही खिड़की पर जाली लगाने का निर्देश दिया। कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ागांव जलालपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से वार्ता की और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। विकासखंड जलालपुर पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सौजन्य से आयोजित बाल मेले में प्रतिभाग किया गया एवं वहां लगे हुए स्टाल पर अध्यापकों से समझा गया कि कैसे अध्यापक बच्चों को रोचक तरीके से जनपद जौनपुर में पढ़ाते हैं। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे राज्यस्तरीय वालीबाल हैंडबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। विकास भवन सभागार में अधिकारियों से बात की। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी अतिरिक्त प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति जौनपुर से माननीय सदस्य उमाशंकर सिंह, विनय सिंह, सीबी सिंह एवं सुश्री माधुरी गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड से अनिल कुमार यादव, चाइल्डलाइन जिला समन्वयक राजकुमार गुप्ता, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, विदिशा परीक्षा अधिकारी मुरलीधर गिरी मौजूद रहे।
डीआईओएस का वेतरन रोक मांगा स्पष्टीकरण
जौनपुर। विकासखंड रामपुर के सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंड रामपुर की डीएम ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि शासन की ओर से दिए गए बिंदुओं पर प्रतिदिन मानिटरिंग की जाए। जिन गांव में आशाओं की नियुक्ति नहीं है तत्काल आशा नियुक्त करें। जो आशा ज्वाइन नहीं कर रही है उन्हें निलंबित करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अनुपस्थित थे जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रुकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता पर कराए जाएं। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मड़ियाहूं की ग्राम पंचायत जमालपुर के बांस का कार्य करने वाले गरीब असहायों में कंबल वितरित किया। उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर, तहसीलदार नाम सुधार, थाना प्रभारी रामपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराएं: डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड रामपुर के सभागार में पोषण मिशन व जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि पोषण ट्रैकर के तहत बच्चों के वजन उम्र एवं लंबाई और गृह भ्रमण और शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराएं। राशन वितरण का फीडिंग करा लें। जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मोबाइल फोन खराब है उन्हें जल्द से जल्द बदलवाए। प्रगति सबसे खराब होने सीडीपीओ महाराजगंज और सुपरवाइजर का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। प्रधानों को मोटिवेट करके कुपोषित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराया जाये। जन सहयोग से गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं लालबहादुर, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर डी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. आर बी सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें