जौनपुर । मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर उमरी के गोपपुर में एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए सीआरपीएफ जवान की शुक्रवार को मौत हो गई। उमरी के गोपपुर निवासी सुनील कुमार यादव (40) सीआरपीएफ में जवान थे।
2003 से ही वह सीआरपीएफ में सेवा दे रहे थे। इस समय उनकी पोस्टिंग कश्मीर के पुलवामा के निमछ में हुई। वह 16 दिसंबर को छुट्टी पर आए थे। बृहस्पतिवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी ले गए।
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके पिता जोखन राम यादव की पहले ही मौत हो चुकी है। माता चमेला देवी, पत्नी अंजू व बेटियां रितिका, आस्था, आराध्या का रो रोकर बुरा हाल है। डेढ़ साल का बेटा विष्णु है। साभार ए. यू।
![]() |
सुनील कुमार यादव,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें