जनता के गायब 112 मोबाइल सेट एसएसपी ने मोबाइल धारकों को किया वापस,फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिले

जनता के गायब 112 मोबाइल सेट एसएसपी ने मोबाइल धारकों को किया वापस,फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिले

जौनपुर। जनपद पुलिस  ने जनता के गायब 112 मोबाइल सेट को ढूंढ़ निकलने में कामयाब हुई है.सोमवार को आईजी रेंज वाराणसी के सत्य नारायण व एसपी अजय साहनी ने मोबाइल धारकों को फोन सुपुर्द कर दिया.

अपना खोया मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन खोने के प्रार्थना पत्र मिल रहे थे जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था.

निर्देशन के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 112 मोबाइल फोन कीमत करीब 25 लाख रुपये बरामद किये गये. जिसे सोमवार को जनपद में निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक के उपरांत आईजी रेंज, वाराणसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया. अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छलक उठी.

सभी ने कहा कि हम सब उम्मीद छोड़ चुके थे कि अब कभी दोबारा हमारा मोबाइल फोन हमें नहीं मिलेगा, लेकिन जौनपुर पुलिस टीम के अथक परिश्रम से हमारा खोया हुआ मोबाइल फोन पुनः वापस मिल गया. इसके लिए सभी मोबाइल धारकों द्वारा आईजी रेंज, वाराणसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया.वहीं के. सत्यनारायण आईजी रेंज, वाराणसी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर व उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई. साभार हि. स।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने