आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने 15 मुकदमों के वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी महताब आलम उर्फ आशिक जिस पर 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, और पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण सिंह द्वारा की जा रही थी। आरोपी महताब जहानागंज और मुबारकपुर थाना क्षेत्र में गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इससे पूर्व भी आरोपी को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद भी आरोपी की हरकतों पर कोई बदलाव नहीं आया।
आरोपी पर थे 15 मुकदमें
इस बारे में मुबारकपुर थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध जिले के जहानागंज थाने में 15 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी की लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध चोरी की कई शिकायतें थी। आरोपी गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायतें भी की जा रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर जब मामले की जांच की गई तो सारे आरोप सही पाए गए और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें