पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में चोरी का समान किया बरामद

पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में चोरी का समान किया बरामद

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपतपट्टी के पास स्थित चौरा माता मंदिर के पास से पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, 8 इन्जन मोटरसाइकिल, 26 टंकी बाइक, 5 चेचिस बाइक व 15 हैण्डिल बाइक, 15 फ्रन्ट साकर व 9 साइलेंसर व 5 सीट बाइक की बरामद की गयी।

सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी हमराहियों के साथ चौरा माता मंदिर तिराहे पर संदिग्ध लोगों की तलाशी कर रहे थे। इस बीच दो मोटरसाइकिल पर सवार छह युवक वन विहार की तरफ से आते दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल पर सवार युवक वापस मुड़कर भागने लगे। मोटरसाइकिल सवारों में से तीन युवक भागने में सफल रहे जबकि तीन को दो मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम पंकज गौतम निवासी ग्राम चकन्थुआ थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर, दीपक कुमार निवासी ग्राम अहमद बधवा थाना जफराबाद व सुनील कुमार उर्फ सनी बिंद निवासी खरगोनपुर थानागद्दी थाना केराकत बताया। तीनों ने बताया कि इंद्रेश गौतम पुत्र दीनानाथ गौतम निवासी ग्राम बदउवा थाना मड़ियाहूं जौनपुर, भोनू बिंद निवासी खरगसेनपुर थानागद्दी थाना केराकत तथा चंदन यादव निवासी खीरी थाना लाइन बाजार को देखकर भाग गये। वाहन चोरों ने बताया कि इंद्रेश गौतम गाड़ियां खरीदता है तथा खुद भी चोरी करके गाड़ियों के पार्ट अलग-अलग कर अपने गैराज से गाड़ियों के पार्ट बेचता है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इंद्रेश गौतम के गैराज पर पहुंचे मड़ियाहूं के हेड कांस्टेबल कपिल व कांस्टेबल प्रदीप यादव भी आ गए। गैराज में द्वारा चेक किया गया तो पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागना चाहा जिसे पकड़कर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विशाल गौतम निवासी रानी पट्टी थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर बताया। मौके पर बरामद पार्ट पुर्जे का निरीक्षण किया गया तो गैरेज से 8 अदद इंजन मोटर साइकिल व 26 टंकी मोटर साइकिल व 5 चेसिस मोटर साइकिल व 15 हैण्डिल व 15 फ्रंट शाकर व 9 साइलेंसर म्5 सीट मोटर साइकिल व मोटर साइकिल से सम्बन्धित कल पुर्जे बरामद हुये। साभार एचटी।

पकड़े गए चारों आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने