विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की टक्कर,हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल

विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की टक्कर,हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास बुधवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल चालक को जिला अस्पताल भेजवा, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

मंगलवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे एक ट्रक गाजीपुर की तरफ जा रहा था। जौनपुर-केराकत हाइवे पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि चालक गंभीर रूप से घायल था। एंबुलेंस से ट्रक चालक को जिला अस्पताल भेजवाया गया।

जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया। घायल ने अपना नाम प्रदीप बताया है। जिस ट्रक से टक्कर हुई उसका चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अभी तक ट्रक मालिक या घायल के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने