खंडवा। अनजान महिला से वीडियो काल पर बात करना खड़कपुरा क्षेत्र के एक कपड़ा व्यापारी को महंगा पड़ गया। महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर व्यापारी से 17 हजार रुपये की डिमांड की।
रुपये नहीं देने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी। व्यापारी ने कोतवाली थाने मे महिला व उसके साथियों की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए मामला सायबर सेल को सौंपा है।
खड़कपुरा में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यवसायी की दोस्ती इंटरनेट मीडिया पर एक महिला से हुई थी। अपनी बातों में फंसाकर महिला ने व्यापारी से व्हाट्सएप नंबर ले लिया।
इसके बाद बुधवार रात में करीब 10 बजे व्यवसायी खाना खाकर टहल रहा था, तभी उसके मोबाइल वर महिला का वीडियो काल आया। व्यवसायी ने काल रिसीव कर लिया। वीडियो में एक महिला अश्लील बातें करते हुए न्यूड हो गई। करीब दस मिनट तक काल चलता रहा। इसके बाद व्यवसयी ने फोन काट दिया।
कुछ ही देर बाद राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने व्यवसायी के मोबाइल पर मैसेज किया। उसने धमकाते हुए कहा कि अभी जिस महिला से बात हो रही थी वह वीडियो रिकार्ड कर लिया है। वह यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल रहा है। बदनामी से बचना है तो 17 हजार रुपये देना होंगे। रुपये अभी फोन से ट्रांसफर कर दो नहीं तो यह वीडियो उसके परिवार के लोगों तक पहुंचा देंगे।
केस दर्ज करने की धमकी दी
व्यवसायी को कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक फोन आया। फोन रिसीव करने पर सामने वाले ने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर बोल रहा है। उसने कहा कि जिस व्यक्ति ने उसे वीडियो डिलीट करने के लिए रुपये मांगे हैं, उसे रुपये दे दो। ऐसा नहीं किया तो महिला की शिकायत पर उसके पर केस दर्ज कर दूंगा। समाज में बदनामी से बचना है तो रुपये दे दो। इसके बाद उसने फोन कट कर दिया।
व्यवसायी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोन किया तो उसने पुलिस अधिकारी की फोटो लगा रखी थी। पूछने पर उसने अपना नाम भी नहीं बताया।
इनका कहना है
व्यवसायी ने महिला व उसके साथियों की शिकायत की है। उसका कहना है कि उसे ब्लेकमैल किया जा रहा है। वीडियो डिलीट करने के लिए रुपये मांगे जा रहे हैं। व्यवसायी की शिकायत को सायबर सेल भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार एनडी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें