जमीन कब्जाने के साथ महिला से बदसलूकी के आरोप में थाना प्रभारी का स्थानांतरण,कुल 4 पुलिस कर्मी किए गए इधर से उधर

जमीन कब्जाने के साथ महिला से बदसलूकी के आरोप में थाना प्रभारी का स्थानांतरण,कुल 4 पुलिस कर्मी किए गए इधर से उधर

आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने देर रात चार पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को न रोक पाने पर निजामाबाद थाने पर तैनात रहे दिनेश यादव को हटा दिया गया है। दिनेश यादव के स्थान पर स्वाट प्रथम टीम में तैनात रहे राजेन्द्र प्रसाद सिंह को कमान सौंपी गई है।

राजेन्द्र प्रताप सिंह इससे पूर्व भी फरिहां चौकी के प्रभारी रह चुके हैं। इसके साथ ही पवई थाने के प्रभारी राम प्रसाद बिंद को पवई से हटाकर तहबरपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है जबकि तहबरपुर थाने पर तैनात रमेश कुमार को पवई थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए यह तबादले किए गए हैं।

28 नवंबर को भी हुआ था फेरबदल

इससे पूर्व 28 नवंबर को जिले के एसपी अनुराग आर्य ने कई थानेदारों को इधर से उधर किया था। जहानागंज थाने पर तैनात प्रमेन्द्र कुमार सिंह को अतरौलिया थाने का प्रभारी बनाया है, जबकि अतरौलिया में तैनात नदीम अहमद फरीदी को पुलिस लाइन भेज दिया गया था। अतरौलिया थाने पर तैनात रहे नदीम अहमद पर जमीन कब्जाने के साथ महिला से बदसलूकी के भी आरोप लगे थे।

पुलिस लाइन में तैनात विनय कुमार सिंह को जहानागंज का थाना प्रभारी जबकि कोतवाली में तैनात राजेश कुमार को कप्तानगंज थाने भेजा गया है। कप्तानगंज में तैनात संजय कुमार को पुलिस लाइन, जीयनपुर में तैनात इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार यादव को अहिरौला थाने भेजा गया है। जिले के अतरौलिया में तैनात यशवंत सिंह और जहानागंज में तैनात घनश्याम यादव को क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया था। साभार डीबी।

पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने