ओयो(OYO)होटल छापेमारी में 8 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले, अब थाना प्रभारी, दारोगा समेत कई पुलिस कर्मियों पर बैठी जॉच

ओयो(OYO)होटल छापेमारी में 8 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले, अब थाना प्रभारी, दारोगा समेत कई पुलिस कर्मियों पर बैठी जॉच

मेरठ । जिले में उस वक्त हलचल मच गई जब हस्तिनापुर रोड स्थित OYO होटल में बुधवार को एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस होटल में 8 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।

जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और कॉलोनीवासियों ने जमकर हंगामा शुरु किया। वहीं एसडीएम ने बाताया कि नगर के सभी OYO होटलों को नोटिस जारि किय गया है। वहीं मामले में मवाना थानाप्रभारी अतुल कुमार को पुलिस लाइन में भेज दिया गया हैं। साथ ही दरोगा समेत कई पुलिस कर्मियों पर बैठक कर जांच गठित की गई।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बुधवार को एसडीएम अखिलेश यादव ने पांच घंटे चले छापामारी अभियान के दौरान एक ओयो होटल को सीज कर दिया था। वहीं एक होटल संचालक ताला बंद कर फरार हो गया था। देर रात गंगा नहर के पास ओयो होटल में हुई कार्रवाई के दौरान वह कागजात नहीं दिखा पाया था। एसडीएम ने गुरुवार को सभी ओयो होटलों को कागजात पेश करने के लिए कहा था। जिसके बाद गुरुवार को दिनभर सभी ओयो होटल संचालक सिफारिश लगाने को दौड़ते नज़र आए। वहीं होटल में फर्जी आईकार्ड दिखाने वाले गांव भैंसा निवासी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।

वहीं ओयो होटल के छापेमारी के दौरान वहां लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर 8 जोड़ो को पकड़ सिया है। वहीं पुलिस होटल के आसपास की भीड़ को हटाया और माही होटल को सील कर दिया। साभार न्यूज १इंडिया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने