दो बच्चों की मां को शराबी पति ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर,पंचायत में लोगों ने युवक की जमकर की पिटाई

दो बच्चों की मां को शराबी पति ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर,पंचायत में लोगों ने युवक की जमकर की पिटाई

जौनपुर । गौराबादशाहपुर के एक गांव में दो बच्चों की मां को शराबी पति ने बृहस्पतिवार की देर रात मारपीट कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को महिला के मायके वालों पंचायत बुला ली। इस दौरान भरी पंचायत में लोगों व रिश्तेदारों ने पत्नी को निकालने वाले युवक को जमकर पीटा।

हालांकि माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।

जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी चार वर्ष पूर्व गौराबादशाहपुर थाना के ही दूसरे गांव की युवती से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चियों ने जन्म लिया। लड़की पैदा होने पर पति शराब पीकर पत्नी को अक्सर मारता पीटता था। पति हमेशा पत्नी के चरित्र को संदेहास्पद बताता रहा है। इसी बात को लेकर पत्नी को कई बार मारा पीटा। पंचायत में फिर गलती नहीं करने की बात पर सुलह हुई थी। शनिवार की रात को फिर दोनों में विवाद हुआ। पति ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद आधी रात को पत्नी को घर से बाहर कर दिया।
विवाहिता ने सूचना अपने मायके वालों को दी। उसके परिजन रात को ही 112 डायल कर सूचना देकर पुलिस के साथ पहुंच गए। सुबह एक बार फिर पंचायत हुई। पंचायत में परिवार तथा रिश्तेदारों ने युवक को जमकर मारा पीटा। उसके बाद आपस मे लिखा-पढ़ी करके सुलह समझौता हुआ। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, किसी ने थाने पर तहरीर नहीं दी है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने