बिना डॉक्टरों के संचालित हो रहे अल्ट्रासाउन्ड व डायग्नोस्टिक सेंटर,50 फीसदी रिपोर्ट गलत, डा. एच डी सिंह

बिना डॉक्टरों के संचालित हो रहे अल्ट्रासाउन्ड व डायग्नोस्टिक सेंटर,50 फीसदी रिपोर्ट गलत, डा. एच डी सिंह

जौनपुर। बिना डॉक्टरों के संचालित हो रहे अल्ट्रासाउन्ड व डायग्नोस्टिक सेंटरों के खिलाफ आखिर कब कार्रवाई होगी, यह सवाल अब उठने लगा है। आंकडे के अनुसार शहर व ग्रामीण इलाकों में 50 से अधिक सेंटर ऐसे संचालित हो रहे हैं जहां डॉक्टर नहीं हैं।

ऐसे अल्ट्रासाउन्ड व डायग्नोस्टिक सेंटरों की रिपोर्ट भी सही नहीं होती। यह दावा जिला महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप सिंह व कृष्णा हार्ट केयर के ह्दयरोग विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह ने किया। दोनों डाक्टरों ने बताया कि उनके पास आने वाले मरीज की हिस्ट्री व रिपोर्ट में काफी अंतर रहता है।

जिला अस्पताल के डाक्टर संदीप की माने तो बदलापुर से पांच साल के एक बच्चे को लेकर परिजन जिला अस्पताल आए थे। परिजनों के पास रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का हीमोग्लोबीन 5.5 था। जबकि शक होने पर जांच कराई गई तो बच्चे में हीमग्लोबिन 10.5 मिला। डा. संदीप ने बताया कि सरपतहां क्षेत्र से आई एक रिपोर्ट में गर्भस्थ शिशु को मृत बताया गया था जबकि गर्भ में बच्चा जीवित था। डा. संदीप ने दावा किया कि ग्रामीण अंचल से जितने भी मरीज आते है उनके पास जो जांच रिपोर्ट रहती है वह मरीज के हिस्ट्री से काफी अलग होती है। उन्होंने बताया कि टीएलसी जांच की रिपोर्ट में भी काफी अंतर आ रहा है। डा. एच डी सिंह ने भी बताया कि उनके यहां आने वाले मरीजों के पास जो जांच रिपोर्ट होती है उसमें से 50 फीसदी रिपोर्ट गलत होती है।

हम लोग टीम बनाकर डाक्टर, पैथालाजी व सेंटर संचालको का नाम व मोबाइल नम्बर के साथ सूची बनाएगें। चेक किया जाएगा कि गांव व शहरी इलाके में कौन कौन से पैथालाजी बिना डाक्टर के संचालित हो रहे है। शिकायतों की जांच की जाती है। बचे हुए अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों की भी जांच होगी। साभार ए. यू।

डा. लक्ष्मी सिंह सीएमओ जौनपुर

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने