गाज़ीपुर । देवकली ब्लाक के रसूलपुर पचरासी निवासी अभिषेक यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की आईईएस परीक्षा मे देश मे दूसरी रैंक प्राप्त की है। अभिषेक की इस कामयाबी पर परिजनों और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। अभिषेक यादव के पिता लालधर सिंह यादव केन्द्रीय विद्यालय उड़ीसा में प्रधानाचार्य हैं।
मालूम हो कि अभिषेक यादव ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा नवोदय विद्यालय वाराणसी से पूरी की है। इसके बाद बीटेक और एमटेक आईआईटी बीएचयू से किया। वर्तमान में डीआरडीओ दिल्ली में सिविल इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं। शुरु से ही मेधावी छात्र रहने के बाद तैयारी का क्रम जारी रहा।
जिससे संघ लोक सेवा आयोग के 23 दिसंबर को घोषित आईईएस के परिणाम में अभिषेक को दूसरी रैंक मिली। सफलता मिलने पर सगरा पीजी कालेज के प्रबंधक कैलाश यादव, रत्ना यादव, अमित यादव, प्रोफेसर डा राजकुमार यादव, डा पिन्टु यादव, रामरुप यादव और राजेश यादव ने बधाई दी। साभार डीबी।
![]() |
अभिषेक यादव, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें