वाराणसी । छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में चल रही सेना भर्ती में शनिवार को वाराणसी के राजातालाब और जौनपुर के मछलीशहर व सदर तहसील के अभ्यर्थियों ने दम दिखाया। 7838 युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण कराया था। शनिवार सुबह रेस में 5672 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 613 अभ्यर्थी सफल हुए।
वाराणसी जिले की भर्ती शनिवार से शुरू हुई। भर्ती को लेकर जिले के युवाओं में उत्साह दिखा। राजातालाब तहसील के युवा भी रात में ही छावनी स्थित कार्यालय के पास पहुंच गए। रविवार को वाराणसी के पिंडरा और जौनपुर के मड़ियाहूं तथा केराकत तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। इन तहसीलों के 7601 अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें