लखनऊ। मदद के बहाने डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से 98 डेबिट कार्ड व 500 रुपये की 29 नकली (बच्चों वाली)व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद हुई हैं।
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक शनि देव मंदिर के पास दो बाइक सवार पांच संदिग्ध के आने की सूचना मिली। आरोपितों की पहचान जौनपुर के जोगियापुर निवासी अजय निषाद (35), जौनपुर के शाहगंज कोरवलिया के राजेश कुमार (27), फिरोज अहमद (29), पवन कुमार यादव (29) व पुरानी बाजार निवासी सचिन गुप्ता (21) के रूप में हुई। सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह एटीएम बूथ के बाहर खड़े रहते हैं। वह बुजुर्ग या महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हैं। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें