आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली इलाके में देर रात पति ने कुदाल से पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस हत्या के आरोप में पति को अरेस्ट किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि पति और पत्नी के बीच कहासुनी के बाद अचानक पति हमलावर हो गया। कुदाल की बैंट से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला।
जीयनपुर अजमतगढ़ नगर पंचायत के चकमाधो रामपुर गांव में बीती रात लगभग 1 बजे पति चन्द्रदेव राजभर ने पत्नी ऊषा देवी की कुदाल के बेंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। देर रात्रि हुई हत्या से चीख पुकार सुनकर गांव के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति को हिरासत में ले लिया गया है। ऊषा देवी के 2 बेटे और 3 बेटियां हैं। पूछताछ में सामने आया कि पति मुंबई से लौटकर आया था। रात 1 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। पति ने कुदाल का बेंट उठाकर कई बार प्रहार किया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। पति फिर भी मारता रहा।
जमीन को लेकर होता था विवाद
गांव के लोगों का कहना है कि चन्द्रदेव राजभर अपने ननिहाल में हरदेव राजभर के यहां नेवासा पर रहता था। जबकि ग्राम कोपागंज थाना कोपागंज जनपद मऊ का मूल निवासी है। ननिहाल की जमीन बेचना चाहता था। जिससे पति पत्नी में बार बार विवाद हुआ करता था। इसी बात को लेकर रात में भी विवाद हुआ जिस कारण पत्नी ने खाना नहीं बनाया और पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
CO बोली- आरोपी हिरासत में
इस बारे में सगड़ी की सीओ सौम्या सिंह ने बताया कि रात लगभग दो बजे डायल 112 पर घटना की सूचना मिलने के बाद रात को मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। प्रथम दृष्टया पति द्वारा पत्नी की कुदाल से मारकर हत्या की बात सामने आई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें