वाहन खड़ा करने को लेकर घरातियों ने स्थानीय लोगों से की मारपीट,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,तीन की हालत गंभीर

वाहन खड़ा करने को लेकर घरातियों ने स्थानीय लोगों से की मारपीट,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,तीन की हालत गंभीर

वाराणसी। छोटालालपुर में एसपी गार्डेन लॉन के सामने बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे वाहन खड़ा करने को लेकर घरातियों ने स्थानीय लोगों से मारपीट की। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है।

सूचना पर लालपुर-पांडेयपुर, कैंट और सारनाथ पुलिस पहुंची। वैवाहिक कार्यक्रम होने तक पुलिस मौजूद रही।

छोटालालपुर में प्रदीप पटेल का लॉन है। यहां पर गाजीपुर के चोचकपुर निवासी अशोक सिंह की बेटी और जौनपुर के मुफ्तीगंज निवासी त्रिभुवन सिंह के बेटे की शादी थी। बारात आने वाली थी। इसके पहले ही घराती व रिश्तेदार आदि जुटने लगे थे। लॉन के सामने अरविंद विश्वकर्मा का मकान और वेल्डिंग की दुकान है। लड़की पक्ष का कोई रिश्तेदार का लेकर पहुंचा और अरविंद की दुकान के सामने खड़ा कर दिया। आपत्ति जताने पर विवाद कर लिया। इसके बाद लॉन में गया और कई लोगों को लेकर पहुंचा। दुकान पर धावा बोलने के साथ ही राड से अरविंद के पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। हमले में सिद्धांर्थ यादव ऊर्फ विक्की, आयुष यादव, नंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। विक्की को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, आयुष व नंदन को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इनके अलावा अरविन्द विश्वकर्मा, नरेन्द्र पटेल, मुन्ना लाल का सिर फट गया, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उधर घटना के बाद जौनपुर से आई बारात सोयेपुर के पास रुकी थी, जिसे पुलिस की निगरानी में लाई गई। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने