जौनपुर। शाहगंज के बकुची नेवादा रोड स्थित गन्हौरा पुल पर सबरहद उत्तरी बस्ती निवासी हरीलाल के हत्या के मामले में नया मोड आ गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार की शाम हरीलाल के साथी व दोस्त की पत्नी को हिरासत में लिया है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। हाशिम की पत्नी ने भी पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सबरहद के उत्तर बस्ती निवासी हीरालाल शुक्रवार को गांव के ही निवासी मोहम्मद हाशिम के साथ बाइक से कोर्ट से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमले में हरीलाल की मौत हो गई जबकि हाशिम का इलाज चल रहा है। इस मामले में पूर्व प्रधान राशिद व उनके भाई, भतीजे सहित आठ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने सबरहद गांव में छापा मारकर हरीलाल के साथी व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। मंगलवार की शाम एसओजी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी। एसओजी टीम ने बुधवार की दोपहर हाशिम के घर जाकर एक घंटे तक पूछताछ की। हाशिम की पत्नी शाजिया ने पुलिस पर पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शाजिया ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, आईजी, डीआईजी और एसपी पत्र भेजकर पुलिस पर जांच व पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें