जौनपुर। एंटीबायोटिक दवा का सैंपल मानक से कम होने पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद दुकान पर रखी 800 टैबलेट, जिसकी कीमत करीब 24 हजार है, सीज कर दी गई।
नौ माह में 20 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
बाजार में दवा की कीमत 23440 रुपये है। इस पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया गया। साथ ही स्टॉक की दवा सीज कर दी गई। उन्होंने बताया कि नकली दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अप्रैल 2022 से 19 दिसंबर 2022 तक कई मेडिकल स्टोर पर छापा मार दवाओं के सैंपल लिए गए, जिसमें 20 दवाओं के सैंपल अब तक फेल हो चुके हैं। दवाओं की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो, साभार एमएन |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें