उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

जौनपुर । राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को विकास भवन सभागार में रविवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 58 प्रवक्ता एवं एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक के लिए सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री के नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। डीएम ने सभी चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा देने का बहुत ही अच्छा माध्यम प्राप्त हुआ है। सभी लोग मेहनत एवं लगन से कार्य करें।

देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। विषय के साथ अच्छे संस्कार अनुशासन और मेहनत करने की शिक्षा देना भी शिक्षक की जिम्मेदारी होती है। मन मे दृढ़ इच्छाशक्ति लेकर कार्य करें ताकि जनपद के नाम रोशन हो। सीडीओ साई तेजा सीलम, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीडीओ बीबी सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रहीं। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने