आजमगढ़ । जिले के हरिहरपुर घराने के रहने वाले युवक की हत्या के मामले में शामिल चारों आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। इस घटना के अगले ही दिन जिला प्रशासन की टीम ने आरोपियों के घर पर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई की थी। इस घटना में परिजनों ने चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सुशील यादव उर्फ गोल्डी, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा, चंदन यादव और संजीव उर्फ मोनू को नामजद किया गया था। सभी चारों आरोपी जेल में बंद हैं।
न्यायालय में प्रेषित किया गया आरोप-पत्र
इस मामले में 15 नवंबर को न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया कि जो मुकदमा विचाराधीन है। इस गिरोह के गैंग लीडर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए भादवि के अध्याय 16 व 22 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध कारित करने के अपराधी हैं। इस गैंग के कृत्यों से उत्पन्न स्थिति से जनमानस की सुरक्षा हेतु जनहित में इस गैंग लीडर व सदस्यों का स्वतंत्र रहना ठीक नही है। ऐसे में इन चारों आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (1986) का अभियोग पंजीकृत किया गया। साभार डीबी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें