सोशल मीडिया पर सऊदी के युवती से हुआ प्यार,रास्ते का रोड़ा बन रहे पत्नी को हटाया रास्ते से, ऐसे खुला राज

सोशल मीडिया पर सऊदी के युवती से हुआ प्यार,रास्ते का रोड़ा बन रहे पत्नी को हटाया रास्ते से, ऐसे खुला राज

मेरठ । जनपद के भूमिया पुल पर खत्ता रोड स्थित कब्रिस्तान से मृतक नसरीन का शव कब्र से निकाला गया तो हत्या का राज भी खुल गया।

प्रशासन की देख-रेख में कब्र से शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले में सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक शफीकुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन शुक्रवार को परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले बेटी नसरीन का निकाह हुमायूं नगर निवासी आमिर से किया था।

आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी के पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी। उसके किसी विदेशी महिला से अवैध संबंध हैं। वह उससे शादी करना चाहता था। जब नसरीन ने विरोध किया तो 29 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई। बुजुर्ग पिता ने डीएम व एसएसपी से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इसके बाद डीएम दीपक मीणा ने लिसाड़ी गेट पुलिस को आदेश जारी किए थे कि महिला का शव कब्र से निकाला जाए। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। रविवार को शव का कब्र से निकलवाया गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का राज खोल दिया।


जैसा शक था, वही हुआ। नसरीन की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है। जांच में पता चला कि सऊदी अरब निवासी प्रेमिका से शादी के लिए विदेश में रहने वाली प्रेमिका से शादी के चक्कर में पति आमिर खान ने वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस ने पति, ससुर जान मोहम्मद, सास जकरून, जेठ नदीम और फिरोज के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद 25 नंवबर को ससुराल वालों ने मायके वालों को बताए बिना शव दफना दिया था। मायके वालों की शिकायत पर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।


जाकिर कॉलोनी निवासी शफीकुद्दीन शुक्रवार को परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे थे। उन्होंने नसरीन की हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि दामाद आमिर खान निवासी लिसाड़ीगेट सऊदी अरब की प्रेमिका से शादी करना चाहता है। इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या की है। इसके बाद उन्होंने डीएम के यहां गुहार लगाई। उनकी अनुमति के बाद शव कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया।


सऊदी अरब की युवती से इंस्टाग्राम पर थी दोस्ती
शफीकुद्दीन के मुताबिक नसरीन ने बताया था कि आमिर की इंस्टाग्राम पर सऊदी अरब की युवती से दोस्ती है। वह अक्सर फोन पर बात करता है। विदेश जाने के लिए उसने पासपोर्ट भी बनवा लिया था। वह पासपोर्ट बेटी के पास था। वह उसे लेने की जिद करता था। इसके चक्कर में कई बार बेटी को आमिर ने पीटा भी।

आमिर विदेशी लड़की से शादी करना चाहता है। यह बात उसके परिजनों को भी पता थी। परिवार के मुताबिक आमिर अक्सर बाइक पर स्टंट और अन्य तरह की हरकतें भी करता था।

35 लाख खर्च किए, एक करोड़ मांगने का आरोप
नसरीन की शादी 11 साल पहले आमिर से हुई थी। उनकी बेटी हुदा (10) और बेटा शान (9) है। बेटी नाना के घर पर रहती थी। शफीकुद्दीन ने बताया कि शादी में 35 लाख खर्च किए थे। दामाद और उसके परिजन एक करोड़ की मांग कर रहे थे। इसे लेकर बेटी से मारपीट की थी। बेटा पिता के साथ है। साभार ए.यू ।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने