पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों से कचरा उठवाने का वीडियो हुआ वायरल,क्या बाल-श्रम करवाने वाले पर होगी कार्रवाई?

पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों से कचरा उठवाने का वीडियो हुआ वायरल,क्या बाल-श्रम करवाने वाले पर होगी कार्रवाई?

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल में व्यवस्था की पोल खोलती हुई कई तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती है. कभी एमडीएम में गड़बड़ी तो कभी कुछ और.

वहीं कई बार यूपी में छात्रों से स्कूल में झाड़ू लगवाने और कचरा उठाने की तस्वीरें भी वायरल होती रहती है. ताजा मामला यूपी के जौनपुर जिले से सामने आया है. जहां छात्रों से कचरा उठाया गया.

वीडियो जौनपुर जिले के सिरकोनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. जहां छात्रों से कचरा उठवाने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि विद्यालय गेट के बाहर का कूड़ा कचरा उठवाया गया. छात्रों से कहा गया कि पहले कचरा उठाओ फिर पढ़ाई होगी. गुरुजी के हुक्म का मानते हुए छात्रों ने कचरा उठाया.

वहीं गत 29 जुलाई को हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के काम कराने के वीडियो वायरल हुआ था. तब शिक्षिका के द्वारा छात्रों ने स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बाद में शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था. यह पूरा मामला प्राथमिक हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय का था.

प्रदेश के बलिया जिले से 8 सितंबर 2022 को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सरकारी स्कूल में बच्चों से स्कूल का टॉयलेट साफ कराया गया था. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी. हालांकि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई साफ नहीं हो सका है. बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने उनसे कहा कि जब तक टॉयलेट नहीं साफ करोगे पढ़ाई नहीं होगी. साभार यूपीसीएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने