जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात घराती सारी रात भर बरात का इंतजार करते रहे।
जिससे शादी के जोड़े में तैयार युवती दूल्हे का इंतजार करती रही। वधू पक्ष की तरफ से बरातियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सबके मोबाइल फोन स्विच आफ थे।
दूल्हे के साथ बरात में मात्र आठ बरात आने वाले थी। परिवार के लोग शादी की घड़ी का इंतजार कर रहे थे। रविवार की शाम बरात आने का समय हुआ तो लोगों ने बरातियों की आवभगत की तैयारी पूरी कर ली। धीरे धीरे समय बीतता गया। रात से सुबह हो गई, लेकिन न दूल्हा आया और न ही बराती। बरात मालिक और शादी तय कराने वाली महिला का मोबाइल बंद रहा। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें