आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने षड़यंत्र कर गनर लेने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में डा. संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई की कई शिक्षण संस्थाओं का प्रबंधक और मैनेजर है। नौ दिसंबर को पीड़ित के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात अपराधी ने दस लाख रूपए की मांग की। इसके साथ ही पैसा न देने पर जान से मार देने की धमकी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। वादी संतोष मिश्रा एमएसडी पालीटेक्निक कालेज का प्रबंधक है।
SP ने खुलासे के लिए दिया निर्देश
इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद जिले के एसपी अनुराग आर्य ने घटना का खुलासा करने के लिए गंभीरपुर थाने के प्रभारी, सर्विलांस और एसओजी टीम को निर्देश दिया। विवेचना के क्रम में जब उक्त नंबर का सीडीआर और कैफ की जांच की गई तो पता चला कि वादी डा. संतोष मिश्रा द्वारा सरकारी गनर प्राप्त करने हेतु अपने कर्मचारी संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह और राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगांव को पैसे व अपने विद्यालय मे उच्च पद पर नौकरी देने के लालच देकर साजिश षड़यंत्र के तहत फर्जी ढंग से रंगदारी मांगने हेतु फोन करवाया गया था जिससे कि उसको सरकारी गनर प्राप्त हो सके तथा उसके सम्बन्ध मे फर्जी अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। इस मामले में वादी डा. संतोष मिश्र पर भी षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें