परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यक की सड़क दुर्घटना में मौत, बीएसए समेत तमाम लोग पहुंचे

परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यक की सड़क दुर्घटना में मौत, बीएसए समेत तमाम लोग पहुंचे

जौनपुर। पुर्व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष रहे स्व. डा. केपी यादव के छोटे भाई व परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यक रहे 50 वर्षीय चंद्रप्रकाश यादव की सड़क हादसें में धर्मापुर के किरतापुर के पास मौत हो गयी।

वह सोमवार को परिषदीय विद्यालय की परीक्षा सम्पन्न होने के बाद ओआरएम सीट जमा करने जिला मुख्यालय पर लौट रहे थे। जानकारी होते ही जिला अस्पताल में बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल समेत अन्य शिक्षा अधिकारी व समाजवादी पार्टी के काफी नेता तथा परिवार के लोग पहुंच गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार धर्मापुर ब्लाक के उतरगांवा निवासी 50 वर्षीय चंद्रप्रकाश यादव मुफ्तीगंज ब्लाक के शहाबुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे। सोमवार को परिषदीय विद्यालय की शुरू हुई नैट की परीक्षा कराकर बाइक से वापस लौट रहे थे। किर्तापुर गोदाम (मोड़) के पास किसी अज्ञात बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें वह गम्भीर रुप से घायल हो गए। परीक्षा छूटने पर और भी शिक्षक वापस लौट रहे थे। यह देख तत्काल उन्हें किसी वाहन से जिला अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी। डाक्टरों के मुताबिक सिर में गम्भीर चोट लगी थी। घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए।

साइकिल सवार वृद्ध की मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खाना पट्टी गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के इस्माईला गांव निवासी भानु प्रताप यादव 60 वर्ष रविवार की शाम 5:00 बजे अपनी साइकिल से घर जा रहे थे कि बोलेरो के तेज धक्के से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जगह जगह हुए सड़क हादसें में दंपती समेत छह घायल

स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल

जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक दंपती समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंस बरसठी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी रामगोपाल,आकाश कुमार व राजेश कुमार बाइक से जंघई जा रहे थे,बरसठी की तरफ से आ रही बोलेरों गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार तीनो घायल हो गए। आकाश कुमार व राजेश कुमार की हालत गंभीर है। बताया जाता है आकाश व राजेश मुम्बई जाने के लिए जंघई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जिसे रामगोपाल वहां छोड़ने जा रहा था।

हिंस मछलीशहर के अनुसार 58 वर्षीय बृजभूषण पटेल और 55 वर्षीय उनकी पत्नी फूलपत्ती निवासी शाहोपट्टी मड़ियाहूं से मछलीशहर होते हुए जौनपुर की तरफ जा रहे थे कि अचानक मछलीशहर के पेट्रोल टंकी के पास बोलेरो से धक्का लग गया। जिसमें दंपत्ती घायल हो गए। एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंस सिकरारा के अनुसार सोमवार को लगभग 12 बजे दिन में खपरहा बाजार से धान लदा ट्रक मोहनलालगंज जा रहा था। बरईपार रोड पर शेरवा बाजार के पास पेड़ की डाल से टकरा कर धान का एक बोरा बगल से गुजर रहै बाइक सवारों पर गिर गया जिससे चालक मछलीशहर कोतवाली निवासी सहिजदपुर(बरहता) के गुलाब(30), उसकी दादी मंजू(55) बुरी तरह घायल हो गए। चालक के दादा सतई राम गौतम (60) को हल्की चोट आई। सूचना पर थाने के एसआई भोला सिंह ने एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।तथा ट्रक को चालक सहित थाने ले गए। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने