नौकरानी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने, पुलिस तलाश में जुटी

नौकरानी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने, पुलिस तलाश में जुटी

गुरुग्राम। जिले के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय नौकरानी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाने शुरू किया तो आरोपी राजू मोबाइल बंदकर फरार हो गया।

पीड़िता ने इसकी जानकारी मानेसर महिला पुलिस थाने को दी। जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने पूरी बात सुनकर उसे लेकर खेड़की दौला थाने मैं पहुंची। खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजू उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। पीड़िता के पास न कोई पहचान पत्र है। केवल मोबाइल नंबर जिस पर उसकी आरोपी से बात होती थी। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने