जयपुर। राजधानी के एक होटल में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि होटल मालिक ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए। युवती होटल अपने दोस्त से मिलने गई थी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जयसिंहपुरा खोर थाने में मंगलवार शाम शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 21 नवंबर को उसका दोस्त मानबाग स्थित होटल में आकर ठहरा था। वह शाम को दोस्त से मिलने होटल पहुंची। शाम को दोस्त जब किसी काम से बाहर गया तो पीछे से आरोपी नीलू, राजू उर्फ रज्जाक और फौजी खुद को होटल मालिक बताकर कमरे में घुस गए।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया, जहां नीलू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर बदमाशों ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने को कहा। पीड़िता का कहना है कि वो डर गई थी, इसलिए वह चुप रही। मंगलवार को उसने हिम्मत कर केस दर्ज करवाया। साभार ए. यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें