मिट्टी खोदने पर मना करने पर मनबढ़ ने चलाया पिस्टल,वीडियो हुआ वायरल

मिट्टी खोदने पर मना करने पर मनबढ़ ने चलाया पिस्टल,वीडियो हुआ वायरल

जौनपुर । चंदवक थाना के ग्राम अमिलियां में अपने खेत से मिट्टी खोदने पर मना करने पर मनबढ़ ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली चलाने के बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

जिसके बाद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पीड़ितों ने थाने पंहुचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अमिलियां गांव के पवन बहादुर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके खेत के बगल में खलियान खाते की जमीन है।

गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वहां पर मिट्टी खोदा जा रहा है, जिसे वह मना करने पहुंचे, वहां पहुंचने पर पता चला कि उनका मनबढ़ पड़ोसी मिट्टी खोद कर निकाल रहे है। उन्होंने मना किया तो पड़ोसी पिस्टल निकालकर गोली चला दी। पवन बहादुर जान बचाते हुए घर की तरफ भाग निकले। पड़ोसी भी आ गया। जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल लहराने लगा। किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने