थाना से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय का खटखटाया दरवाजा,जाने क्यों…

थाना से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय का खटखटाया दरवाजा,जाने क्यों…

जौनपुर। जनपद के शाहगंज थाना से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के भरौली गांव निवासी लालबहादुर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी (22) वर्षीय पुत्री 17 मई की सुबह घर से गायब हो गई थी।

काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो वह कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अजय, विजय, बच्चू लाल व रनिया देवी के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर कर लिया गया है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने