युवती का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवती का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने युवती का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने अहिरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ पीड़िता की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। इस बात के लिए जब परिजनों ने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता और पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपी फर्जी नोटरी बनाकर शादी का दबाव बना रहा था और लगातार आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से ही करना बेहतर समझा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

फुलवरिया बाजार से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमें के अन्तर्गत विवेचना की जा रही थी। आरोपी की हरकतों से पीड़िता का सामाजिक अपमान हो रहा था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को फुलवरिया के पास से हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने