महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में जौनपुर की टीम ने मेजबानटीम को बड़े अंतर से हराया

महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में जौनपुर की टीम ने मेजबानटीम को बड़े अंतर से हराया

गाजीपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के मैदान पर टीमों का मुकाबला हुआ। मुहम्ममद हसन कालेज, जौनपुर की टीम ने मेजबान सहजानंद कालेज गाजीपुर की टीम को एक आसान मुकाबले में हराकर चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम कर ली।

फाइनल में मोहम्मद हसन की टीम ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 116 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। सहजानंद कालेज गाजीपुर की टीम 15 ओवर में 6 विकेट पर 38 रन ही बना सकी। जौनपुर टीम ने 78 रन से फाइनल जीत कर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मंगलवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर बनाम सहजानंद पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की महिला वर्ग की बल्लेबाज सुप्रिया 29गेंदों पर 49 रन की दमदार पारी खेली जिसमें दूसरे छोर पर बन्ना 24 बॉल पर 38 रन बनाए दोनों बल्लेबाजों के साझेदारी के साथ स्कोर 10 ओवर में 116 रन और सामने की टीम को 117 रन का लक्ष्य दिया। सहजानंद पीजी कॉलेज बल्लेबाजी करने उतरी गाजीपुर की टीम ने कुल 15 ओवर में मात्र 38 रन ही बना पाए। जिसमें सुप्रिया ने मोहम्मद हसन की टीम से बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच भी बनी इसके बाद बड़े अंतर के साथ मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की टीम वर्ष 2022 के इस चैंपियनशिप में विजेता घोषित हुई। महाविद्यालय के पूर्व सचिव कवींद्र नाथ शर्मा तथा प्राचार्य प्रो. वी के राय ने विजेता तथा उपजेता टीम टीम को पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता स्थल पर कालेज खेल कोच मोहम्मद शफीक उर्फ किरमानी को भी बधाईदी। मो. हसन कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आज वर्तमान युग मे बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं को सशक्त होना और मजबूत होना वर्तमान युग में बहुत ही आवश्यक है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने