प्रेम-प्रसंग में युवक को गोली मारने का मामला आया सामने,पुलिस मामले की जांच में जुटी

प्रेम-प्रसंग में युवक को गोली मारने का मामला आया सामने,पुलिस मामले की जांच में जुटी

आजमगढ़ । तहबरपुर थाना क्षेत्र में देर रात युवक प्रेम-प्रसंग में गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा। जहां युवक का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राही यादव आजमगढ़ से तहबरपुर जा रहे थे, रास्तें में दो आरोपियों ने गोली मारी। इस बारे में एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

थाना प्रभारी बोले प्रेम प्रसंग का मामला
गोली लगने से राही यादव (26) की हालत गंभीर बनी है। उन्होंने बदमाशों को पहचान लिया है। गोली मारने में कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के दो युवक शामिल हैं। तहबरपुर के थाना प्रभारी रमेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का है। घायल राही यादव का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपियों ने हमला किया है। हालांकि पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतॉछ में जुट गई है, इस घटना का शीर्घ ही खुलासा कर लिया जाएगा। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने