रायबरेली। जिले में शुक्रवार को डीह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों से बात कर मंदिर में शादी करा दी सूचना पर पहुंची पुलिस लौट गई.
जानकारी के मुताबिक, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ गांव निवासी कृष्ण डीह थाना क्षेत्र के जगदीपुर गांव की रेशमा से मिलने उसके गांव गया था. दोनों को मिलते देखकर ग्रामीणों ने कृष्ण को पकड़ लिया. ग्राम प्रधान ने दोनों के परिजनों को बुलवाया. पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई.
युवक और युवती के परिजनों की सहमति पर ग्राम प्रधान अमित ने गुप्तेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करा दी. ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए. शादी के बाद पहुंची पुलिस लौट गई. डीह थाना प्रभारी सोनकर ने फोन पर बताया बताया कि एक युवक के पकड़े जाने की सूचना मिली थी. ग्रामीणों ने दोनों की शादी की बात बताई. फिलहाल गांव में पूरी तरह से शांति है. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें