दूसरे पक्ष को बलात्कार के मुकदमे फसाने के धमकी देने वाले अधिकारी का देखें वायरल वीडियो

दूसरे पक्ष को बलात्कार के मुकदमे फसाने के धमकी देने वाले अधिकारी का देखें वायरल वीडियो

जौनपुर। सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक वीडियो से जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी सुर्खियों में आ गए है। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि उक्त अधिकारी एक

महिला को दूसरे पक्ष को बलात्कार के मुकदमे फसाने के लिए खुलेआम कह रहे है। यह वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नही कर रहें है। यह मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना गांव का बताया जा रहा है। साभार एसएच।

देखिए वीडियो 👇

https://twitter.com/Asheesh17604450/status/1601773352057962496?t=dvkKjNZQ1mVW6pj6Lxe5JQ&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने