पंजाब के युवती को जौनपुर के युवक से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार,लड़की घर छोड़कर पहुंची जौनपुर,पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार...

पंजाब के युवती को जौनपुर के युवक से सोशल मीडिया पर हुआ प्यार,लड़की घर छोड़कर पहुंची जौनपुर,पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जौनपुर । सोशल मीडिया Instagram पर एक युवक से दोस्ती करने के बाद पंजाब की एक युवती अपना घर छोड़कर जौनपुर चली आई। परेशान परिजन उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली बाद में थाने पहुंचकर शिकायत किए तो सर्विलांस के आधार पर पंजाब पुलिस जौनपुर पहुंची और युवक के घर से उस युवती को बरामद की। इस मामले को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

डेढ़ साल पहले शुरू हुई थी बातचीत
दरअसल पंजाब के कपूरथला इलाके की रहने वाली एक युवती इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाई थी। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कजियाना मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से हुई। दोनों ने एक दूसरे की फ्रेंडशिप स्वीकार की और धीरे-धीरे दोनों के बीच चैटिंग होने लगा। चैटिंग के दौरान दोनों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ और उन्हें एक दूसरे से बात करने लगे। बातचीत का दौर डेढ़ साल तक चलता रहा उसके बाद दोनों में प्यार बढ़ता गया। ऐसे में दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात करने की योजना बनाई।

बैग बनाने का काम करता है युवक
युवक अपने मोहल्ले में बैग की सिलाई करने और बैग बनाने का काम करता है। ऐसे में वह युवक पंजाब जाने में असमर्थता जाहिर किया। युवक पंजाब जाने से इनकार किया तो युवती खुद उससे मिलने के लिए 15 दिन पहले जौनपुर के लिए निकल पड़ी। ट्रेन पकड़ कर युवती जौनपुर आई। युवती के जौनपुर आने की सूचना मिलने के बाद युवक रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और युवती को लेकर अपने घर आया। घर से बिना बताए युवती गायब हो गई थी, ऐसे में उसके परिजन परेशान हो गए। खोजबीन करने के बाद जब उसके बारे में कहीं जानकारी नहीं मिली तो परिजन पुलिस से शिकायत किए। परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पंजाब पुलिस युवती की खोजबीन करना शुरू की तो पता चला कि युवती जौनपुर में है। मोबाइल नंबर और सर्विलांस के आधार पर पंजाब पुलिस जौनपुर आई। जौनपुर के कजियाना मोहल्ले में स्थित उस युवक के घर से पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।

मोहल्ले में जौनपुर पुलिस के साथ ही पंजाब पुलिस की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गई। युवती को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने उसे युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। वही इंस्टाग्राम चलाने के दौरान दोस्ती और मोहब्बत किए जाने के मामले को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा चलती रही। इस मामले में जौनपुर के पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पंजाब की एक युवती अपने घर से फरार होकर जौनपुर चली आई थी। पंजाब पुलिस उसे तलाशते हुए आई और जौनपुर से उसे बरामद किया गया है। युवती को बरामद करने के साथ ही उस युवक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साभार ओ.आई।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने