आजमगढ़। क्रिसमस डे व किसान दिवस के अवसर पर लालगंज के कटघर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लाज की वेशभूषा में जिंगल बेल स्व वी विश यू मैरी क्रिसमस की धुन पर नृत्य प्रस्तुति दी। सैंटा क्लॉस और विद्यार्थी परिषद ने मिलकर केक काटा और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम ईसा मसीह के जीवन पर प्रस्तुत किए। वरिष्ठ छात्रों ने किसान के जीवन की गरीबी और मजबूरी उसकी सहायता को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से दीया । वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेश दीक्षित ने किसान दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित कर किया । इस अवसर पर प्रबंधक श्री सुशांत चंद्रा ने बच्चों को मैरी क्रिसमस और नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। अपने धन्यवाद ज्ञापन में प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह ने प्रभु यीशु के जीवन के सेवा भाव को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों, टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकारों सहित विद्यालय के समन्वयक श्री अखिलेश पाठक राजेश दीक्षित नीलम राय रवि दुबे आर्यन मिश्रा प्रतिमा मिश्रा जग अंधाले प्रियंका सीमा आदि अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
![]() |
किसान दिवस एवं क्रिसमस डे पर परफॉर्मेंस देते बच्चे |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें