दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कर दी हत्‍या, ऐसे हुआ खुलासा

दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कर दी हत्‍या, ऐसे हुआ खुलासा

दिल्‍ली । राजधानी के मंडावली इलाके में हत्‍या का एक बड़ा मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्‍या कर दी। पीट-पीटकर जान लेने के बाद दोनों ने मिलकर इस हत्‍या को हादसे का रूप देने की कोशिश की।

हालांकि दोनों की ये चालाकी दिल्‍ली पुलिस के सामने नहीं चल पाई। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को वीरवार को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इन आरोपितों की पहचान हेमा और मथुरा निवासी सचिन के रूप में की है। वहीं, मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश के तौर पर हुई है।

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, मृतक सुरेश अपनी पत्नी व 15 व 13 वर्ष के दो बच्चे के साथ मंडावली इलाके में किराये के मकान में रहता था। वह एक फैक्ट्री में काम करता था। वहीं, पत्‍नी हेमा लोगों के घरों में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। पुलिस ने बताया कि, जांच में पता चला है कि करीब ढाई साल पहले महिला के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाला सचिन था। इस फोन कॉल के बाद से ही दोनों के बीच बातें होने लगी और दोनों दोस्त बन गए। कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद सचिन इस महिला से मिलने के लिए मथुरा से दिल्‍ली आने लगा।

हत्‍या के बाद पति के शव को खुद लेकर पहुंची थी अस्‍पताल

पुलिस ने बताया कि, पति सुरेश की वजह से इन दोनों को मिलने में दिक्कत होती थी। इसलिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्‍लान बनाया। इसके बाद सचिन भी महिला के घर के पास ही किराये का एक कमरा लेकर रहने लगा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, बीते चार दिसंबर को महिला ने अपने पति को पहले खूब शराब पिलाई और फिर सचिन को घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने सुरेश को बांधकर पहले जमकर पीटा और फिर मुंह दबा कर हत्‍या कर दी। इसके बाद आरोपी महिला अपने पति के शव को एक वाहन से अस्पताल लेकर गई। वहां उसने डॉक्टरों को बताया कि, पति शराब पीकर घर आए थे और बेसुध होकर गिर पड़े। हालांकि डॉक्‍टरों ने मामला संदिग्ध लगने पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद हुई जांच में हत्‍या का खुलासा हुआ। साभार टीएनबीटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने