जौनपुर । सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो ने अवगत कराया है कि संविदा चालकों के नौकरी हेतु न्यूनतम योग्यता - लंबाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 महीना, योग्यता आठवीं पास, लाइसेंस दो साल पुराना (हैवी), देय भुगतान 1.59 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। प्रति माह 22 दिन ड्यूटी 5000 किलोमीटर करने पर रुपया
3000 प्रोत्साहन, पीएफ/रात्रि भत्ता प्रोत्साहन एवं रुपया 5 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाएगा। इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर
9415145501, केंद्र प्रभारी जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर
8808027998 एवं सीनियर फोरमैन जौनपुर डिपो के मोबाइल नंबर
8871832602, कार्यालय सहायक जौनपुर डिपो मो
0- 9120068635, समयपाल जौनपुर डिपो मो
0- 7607653131,
8052230000, आयोजक मो
0 9838576875 पर 20 दिसम्बर 2022 को सरस्वती निकेतन इण्टर कालेज सिरकोनी बाजार (रेलवे फाटक) जौनपुर में संपर्क किया जा सकता है।
|
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें