आजमगढ़ । जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना के अंतर्गत पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. दरअसल, थाना गंभीरपुर को मुखबिर की सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश गंभीरपुर होते हुए बनारस जाने की फिराक में है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.
इसी के साथ पुलिस को एक बोलेरो आती दिखी, जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो नहीं रुकी और कुछ दूर आगे जाकर गड्ढे में फंस गई. इससे बदमाश फायरिंग करने लगा और पुलिस ने बचाव करते हुए फायरिंग की. इससे बदमाश हारून के दाहिने पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए पुलिस ने बदमाश हारून को जिला अस्पताल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बदमाश के खिलाफ जौनपुर और आजमगढ़ में कई मामले दर्ज हैं. बदमाश हारून के पास से असलहा, कारतूस और चोरी की बोलेरो भी बरामद हुई है. हारून को आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस चेकिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में तेजी से आते हुए बोलेरो दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. जब बोलेरो नहीं रुकी तो पुलिस ने इसका पीछा किया और आगे जाकर गड्ढे में फंस गई.
इससे बदमाश हारून ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए फायरिंग की जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है बदमाश हारून के ऊपर जौनपुर और आजमगढ़ में 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बोलेरो भी बरामद हुई है. साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
मुठभेड में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें