42 साल के कथावाचक ने युवती के घर में घुसकर किया दुष्कर्म, अश्लील तस्वीर के सहारे करता था ब्लैकमेल

42 साल के कथावाचक ने युवती के घर में घुसकर किया दुष्कर्म, अश्लील तस्वीर के सहारे करता था ब्लैकमेल

श्योपुर । युवती के अश्लील फोटो लेने के बाद ओर धमका के ब्लैकमेल करके कई बार घर मे घुसकर तो कई बार घर बुलाकर 42 साल के कथावाचक नटवर गौतम शास्त्री ने युवती से दुष्कर्म किया।

इतनाही नहीं आरोपी दुष्कर्म के बाद युवती को यह बात किसी को ना बताने की धमकी देता था। लगातटर हो रही इस घटना से परेशान युवती ने हिम्मत जुटाकर अपनी माँ और पिता को पूरी घटना बताई।

युवती ने दर्ज करवाई शिकायत

इसके बाद युवती के परिजन थाने पहुंचे और शास्त्री के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी को गोरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है।

मथुरा में छुपा है आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, मामला श्योपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलमोहर कॉलोनी का है। यहां एक 19 वर्षीय युवती से पड़ोस में रहने वाले कथावाचक नटवर गौतम शास्त्री ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी अभी फरार है जिसके लिए पुलिस टीम रवाना हुई है। पुलिस ने मुखबिर की मदद से जानकारी ली है कि आरोपी अभी मथुरा में कहीं छुपा हुआ है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई है।

यूवती के पड़ोस में रहने वाले कथा वाचक नटवर शास्त्री चोरी चुपके युवती के अश्लील फोटो लिया करता था। इसके बाद वह लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। मौका पाकर कई बार कथा वाचक शास्त्री ने कभी युवती के घर तो कभी युवती को घर बुलाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
साभार आईबीसी 24.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने