शादी के महज आठ महीने बाद विवाहिता प्रेमी संग हुई फरार,पीड़ित के पिता ने थाने में दी तहरीर

शादी के महज आठ महीने बाद विवाहिता प्रेमी संग हुई फरार,पीड़ित के पिता ने थाने में दी तहरीर

बहराइच । जिला में एक विवाहिता घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। तलाश करने पर पता चला कि पत्नी मायके में ही अपनी प्रेमी के घर पर है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तब तक पत्नी और प्रेमी मौके से फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर दी है।

ये मामला मटेरा थाना क्षेत्र का है। आठ महीने पहले यहां के एक शख्स की शादी रामगांव थाने के निवासिनी की रहने वाली युवती के साथ हुई थई। शादी के बाद जब पत्नी घर आई तब से ही वह अपने पति से दूरी बनाए रखे हुई थी। 30 नवंबर की रात पत्नी ससुराल से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। जब पति पत्नी की तलाशता हुआ ससुराल पहुंचा तो पत्नी अपने प्रेमी के घर पर मिली। जहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की। इस बीच पत्नी और उसके प्रेमी मौके से फरार हो गए।

वहीं युवक से जेब रखे रुपये भी छीन लिया गया। किसी भी तरह से युवक वहा से भागकर अपनी जान बचाई। फिर पिता के साथ थाने पहुंचा। युवकने अपने साथ मारपीट और पत्नी द्वारा जेवर लेकर फरार होने की तहरीर दी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया इसलिए वह एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने