आजमगढ़ । जिले की रौनापार थाने की पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पति की मौत हो जाने के बाद आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया। लोकलाज के डर से लगातार पीड़िता इस घटना के बारे में सभी से छुपाती रही। पर आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर मामले की पुलिस से शिकायत करना ही बेहतर समझा। पीड़िता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। विवेचना में पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। आरोपी ने पीड़िता की मदद का वास्ता देकर रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपी लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें