पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई परीक्षा फीस व्यवस्था लागू,परीक्षा शुल्क में भारी वृद्धि

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई परीक्षा फीस व्यवस्था लागू,परीक्षा शुल्क में भारी वृद्धि

जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर कक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बढ़ी हुई परीक्षा फीस व्यवस्था लागू कर दिया है। सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षा शुल्क में भारी वृद्धि हुई है।

इस संबंध में सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया गया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के उपरांत स्नातकोत्तर स्तर पर सेमेस्टर परीक्षा शुल्क में भारी वृद्धि की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जौनपुर व गाजीपुर के सभी कॉलेजों को पत्र जारी करते हुए नई शुल्क व्यवस्था नियमावली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रथम प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा शुल्क 1050, प्रोसेसिंग शुल्क 100, अंकपत्र शुल्क 100, नामांकन शुल्क 200, क्रीड़ा शुल्क 40, रोवर रेंजर्स शुल्क 8 रुपए को लेकर कुल 1498 रुपए कालेजों को प्रति सेमेस्टर चुकाने होंगे। द्वितीय सेमेस्टर में 1250 रुपए तथा तृतीय सेमेस्टर में 1298 रुपए देने होंगे। चतुर्थ सेमेस्टर में उपाधि शुल्क 200 सहित 1450 रुपए कॉलेजों को चुकाने होंगे।

इसके अलावा छात्रों से कॉलेज अपने स्तर से अधिक शुल्क वसूली करेगा। बता दें कि नामांकन शुल्क उन्हीं छात्रों का लिया जाएगा जिनका नामांकन इसके पूर्व नहीं हुआ है।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में बैक पेपर एक प्रश्न पत्र के लिए 600 शुल्क निर्धारित की गई। जबकि स्नातक पाठ्यक्रम में एक से अधिक प्रश्न पत्र आवेदन करने पर 800 परीक्षा शुल्क देने होंगे। वही परास्नातक में एक से अधिक प्रश्न भरने की स्थिति में 1050 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

बता दें कि इसके पूर्व 500 व 600 प्रति पेपर परीक्षा शुल्क देने पड़ते थे। यह शुल्क विश्वविद्यालय ने कॉलेजों के लिए निर्धारित किया है। इसके पहले वार्षिक शुल्क मात्र 1600 प्रति छात्र देने होते थे। नामांकन शुल्क 100 देने होते थे। क्रीड़ा शुरू 20 और बैक पेपर 600 देने होते थे।

वित्त अधिकारी संजय कुमार ने सभी कालेजों के प्राचार्य प्रबंधक को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि कालेज अब नए आदेश व गाइड लाइन के तहत परीक्षा शुल्क जमा करेंगे। बढ़े परीक्षा शुल्क का भार निश्चित ही छात्रों पर पड़ेगा और शुल्क बढ़ते ही कालेजों में हलचल मच गई। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने